सोरिद पुल के पास एवं डोगानाला,मारागांव रोड में अवैध रूप से शराब बिकी करने वाले तीनों आरोपियों पर कोतवाली एवं मगरलोड पुलिस ने की कार्यवाही
तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 22 बीयर,9 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब जप्त
कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से शराब रखने की मुखबीर सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस एवं मगरलोड पुलिस द्वारा त्वरित सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही की गई।मुखबिर सूचना पर कोतवाली के सोरिद पुल के पास कोतवाली पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही हेतु गवाहों के साथ दबिश दिया गया।सिटी कोतवाली अंतर्गत आरोपी रूद्र नारायण साहू पिता रमेश साहू 34 वर्ष निवासी आमदी,थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ.ग.), सुनील सोना पिता लालमंद सोना 33 वर्ष निवासी जालमपुर वार्ड,थाना धमतरी, जिला धमतरी,(छ.ग.)
द्वारा सोरिद पुल के पास अपने वाहन सिल्वर रंग के स्कूटी से अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकडा गया जिससे 22 नग बटवाईजर मैगनम किमती 5500 रू 1 नग सिलवर रंग का स्कुटी किमती 15,000 रू जुमला किमती 20,500 रूपये जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली के अप.क्र.156/24
आबकारी एक्ट आबकारी की धारा 34(2) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।वंही थाना मगरलोड अंतर्गत आरोपी किशुन राम ध्रुव पिता भोलुराम 53
निवासी ग्राम सरईभदर द्वारा डोगानाला,मारागांव रोड में आम जगह पर शराब बिक्री करते रंगे हाथो पकडा गया कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया जब्ती 9 लीटर कच्ची महुआ शराब बिक्री रकम 250 रू कीमती 1800 रू जुमला किमती 2050 रूपये जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना मगरलोड के अप.क्र.131/24
आबकारी एक्ट आबकारी की धारा 34(2) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली के सउनि.संतोषी नेताम एवं सायबर टीम एवं थाना मगरलोड के सउनि.अजय बनारसी,आर.गोविन्दा धृतलहरे,गजेन्द्र साहू सैनिक महेश सिन्हा भेस सिन्हा,म.आर.त्रिवेणी ध्रुव का योगदान रहा।