दिल्ली पब्लिक स्कूल धमतरी के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम पुरस्कार
दिल्ली पब्लिक स्कूल, धमतरी के विद्यार्थियों ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया.राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया.ज्ञात हो कि दिल्ली पब्लिक स्कूल धमतरी के छात्रों ने राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भाग लिया था जो कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आयोजित हुआ था, यह प्रतियोगिता 4 दिन तक चलता रहा जो 19 से शुरू होकर 22 सितंबर को खत्म हुई. दिल्ली पब्लिक स्कूल धमतरी के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अंडर 19 में भाग लेने वाले छात्रों में हनी मरकाम कक्षा-12वीं, और कुमारी मोनिका वाचम कक्षा-12वीं शामिल थे.छात्रों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उन्होंने खेल शिक्षकों और उनके मार्गदर्शन में कुमारी मोनिका ने अच्छा प्रदर्शन किया।यह वास्तव में डीपीएस परिवार और संबंधित छात्रों के माता-पिता के लिए गर्व का क्षण है।उन्होंने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है और दिल्ली पब्लिक स्कूल, धमतरी का नाम नए मापदंडों पर ऊंचा किया है। इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में रायपुर ज़ोन ओवर ऑल चैंपियन रहा, टेबल-टेनिस, खो-खो और वॉलीबॉल जैसे कई अन्य खेल भी थे और हर खेल में रायपुर ज़ोन ने प्रथम पुरस्कार जीता। छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर प्राचार्य नितिन कुमार शर्मा एवं सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।