कांग्रेसी पार्षदों ने किया पलटवार, कहा भाजपा पार्षदों का उद्देश्य कुछ और
धमतरी भाजपा पार्षदों द्वारा महापौर और नगर निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे है जिस पलटवार करते हुए कांग्रेसी पार्षदों ने जवाब दिया है.पार्षद नीलू पवार ने कहा नगर निगम में एइंडी लाइट सप्लाई करने वाला निश्चित रूप से भाजपाई है और यह लाइट गुणवत्ता के अनुरूप नहीं है जिसके लिए नगर निगम के द्वारा उन्हें नोटिस दिया जा चुका है लाइट का रिप्लेसमेंट यदि ठेकेदार के द्वारा नहीं किया जाएगा तो विधि सम्मत जो नगर निगम में नियम है उसके अनुरूप उनके उपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस टेंडर की कार्यवाही नियमानुसार की गई है जिसकी जाँच की जाती है तो हम इसका स्वागत करते हैं.
पार्षद ममता शर्मा कहा रैन बसेरा में ख़रीदी का ये आरोप लगाते हैं साढ़े चार सौ रुपये लीटर में हार्पिक और फिनाइल की ख़रीदी की बात करते हैं ऐसा कोई भी ख़रीदी यह भुगतान नगर निगम के द्वारा हुआ ही नहीं है लेकिन इन्हें शहर के नागरिकों को भ्रम में डाल कर झूठ बोलकर बार बार नगर निगम की छवि को ख़राब करना है यदि साहस है तो हम इन्हें चैलेंज करते हैं कि इसका जाँच करा कर आम नागरिकों के समक्ष इस जाँच को रखें ये बार बार झूठ बोलकर नगर निगम की छवि को ख़राब न करें.
पार्षद सविता कवंर ने कहा सही बात ये है की जैसे ही प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है हमारे धमतरी शहर के भाजपा पार्षद हिल गए हैं हर हफ़्ते कुछ नयी बात करके लोगों को भ्रम में डालते रहते हैं झूठ बोलकर और आगे उस मुद्दे को भूल जाते हैं इसका उदाहरण है पूर्व में डस्टबीन ख़रीदी की बात का इन्होंने ख़ूब हल्ला मचाया कचड़ा सफ़ाई के संबंध में उन्होंने ख़ूब हल्ला मचाया डस्टबिन या कचड़ा वाला मामला क्या अब इन्हें सही लगता है या उनसे इन्होने सौदा कर लिया है जो अब उसकी बात नहीं करते
पार्षद ज्योति वाल्मीकि ने कहा इतने दिनों के शिकवा शिकायत के बाद यह बात तो तय है कि ये नगर निगम में भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए शिकायत नहीं करते ये उन ठेकेदारों को दबाने के लिए इस प्रकार की शिकायत करते हैं और उनसे वसूली करते हैं और यह भी शिकायत वसूली का ही एक हिस्सा है इसी प्रकार से अधिकारियों को और ठेकेदारों को डराकर केवल और केवल वसूली करना चाहते हैं.
पार्षद राही यादव ने कहा कुछ दिनों पहले इन्होंने संस्कार की बात की थी यदि यही इनका संस्कार है तो हमें ऐसे पार्टी से लाख गुना हमारी कांग्रेस पार्टी है जहाँ हमे झूठ बोलने की आवश्यकता नहीं ये केवल और केवल प्रतिदिन झूठ बोलते हैं और लोगों को भ्रम में डाल कर रखते हैं
हम आम नागरिकों से अपील करते हैं उनसे पूछें ये अपने द्वारा किए गए पूर्व के शिकायतों पर अब चुप क्यों है.