कार से गांजा तस्करी, पुलिस ने रुकवाया तो कार छोड़कर भागा आरोपी,मेचका पुलिस ने किया 24 लाख 41 हजार का 162.75 किलो गांजा जप्त
धमतरी मेचका पुलिस द्वारा ग्राम मेचका तिराहा में वाहन चेकिंग के दौरान झरियाबाहरा से नगरी की ओर आ रही एक ग्रे कलर का टाटा जेस्ट एक्स.ई. कार कमांक एम०एच० 16 बी.एच. 4266 जिसमें काला शीशा लगा हुआ था जिसे हाथ मारकर, इशारा कर रोकने पर उक्त कार के चालक द्वारा कार को न रोककर ग्राम मेचका की ओर ले जाने पर उक्त वाहन में कोई संदिग्ध होने की संदेह पर वाहन का पीछा करने पर उक्त कार चालक द्वारा अपने कार को तेजी पूर्वक चलाते हुये ग्राम मेचका डोंगरीपारा की ओर गया, ग्राम मेचका डोंगरीपारा मुचकुन्द ऋषि पहाड़ी के निचे आगे रास्ता नही होने व पुलिस को पीछा करते देखकर कार कमांक एम०एच० 16 बी.एच. 4266 को खड़ा कर घने जंगल पहाड़ी की ओर भाग गया जिसका पतासाजी किया पता नही चला कार का विधिवत् तलाशी लेने पर अवैध रूप से 80 पैकेटों में कुल 162.75 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2441250रूपये, कार कमांक एम०एच० 16 बी.एच. 4266 किमती 600000 रूपये जुमला किमती 30,41,250 रूपये को घटनास्थल से जप्त कर फरार आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध थाना मेचका में धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। फरार आरोपी का पतातलाश जारी है.उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी मेचका सउनि. राधेश्याम बंजारे प्रआर० गिरीश नाग, मनोज ध्रुव आरक्षक रंजीत कुर्रे, रितेश कश्यप, टीकू राम ध्रुव योगेश सोम, मनीष चकधारी, डीएसएफ आर० भोजलाल प्रजापति का योगदान रहा।