सार्थक स्कूल के एक बच्चे को गोलछा परिवार ने की आर्थिक मदद
धमतरी। शहर में समाजसेवा के क्षेत्र में लोगों द्वारा हमेशा से अग्रणी भूमिका निभाई जाती रही है। इसी क्रम में धमतरी के समाजसेवी परिवार मन्नुदेवी नवरतनमल गोलछा अपनी पुत्रवधु दीपिका गोलछा के साथ सार्थक के विशेष बच्चों से मिलने आई और वे गांव के एक बच्चे को, स्कूल लाने ले जाने के लिए ऑटो के एक वर्ष का किराया वहन करने का बीड़ा उठाया। सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने गोलछा परिवार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि, सार्थक में धमतरी के अलावा आसपास के गांवों से बच्चे यहां आकर प्रशिक्षण ले रहे हैं, परंतु आर्थिक परिस्थितिवश बहुत से पालक, ऑटो किराया वहन करने में असमर्थ हैं। इसलिये कई बच्चे प्रशिक्षण का लाभ नहीं ले पाते हैं।
बच्चों के लिए स्कूल आने की जरूरत को समझते हुए गोलछा परिवार ने सहयोग राशि प्रदान की। ज्ञात हो कि गत वर्ष भी दीपिका गोलछा द्वारा परसतरई से सार्थक स्कूल आने वाली एक बच्ची को गोद लिया गया था और उसके पूरे एक वर्ष का ऑटो किराया, यूनिफॉर्म, और आवश्यक मौसमी कपड़ों एवं चप्पल, जूतों की व्यवस्था की गई थी। गौरतलब है कि, दीक्षित कॉलोनी धमतरी की दीपिका पिंटू गोलछा एवं सृष्टि विभिन्न कलाओं एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में पारंगत है और वे बच्चों को प्रशिक्षण देने का कार्य करती हैं। और उन्होंने संकल्प लिया है प्रशिक्षण से प्राप्त होने वाली राशि का एक अंश पीडि़त जरूरतमंद या दिव्यांग लोगों के हितार्थ उपयोग में लेंगी। इसी के अंतर्गत वे गत वर्ष से सार्थक के बच्चों की प्रगति में पालकों की भी मदद कर रही हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, गीतांजलि गुप्ता, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े उपस्थित थे।