एक दूसरे के प्रतियोगी नही सहयोगी बनना सिखाता है हरिहर संयोग -: आनंद पवार
भागवत एवं शिव महापुराण कथा कार्यक्रम में हुए सम्मिलित
धमतरी। रुद्री के आमंत्रण हेरिटेज साहू सदन में आयोजित शिव महापुराण कथा एवं 12 ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक कार्यक्रम के अंतिम दिन एवं महिमासागर वार्ड स्थित शीतला माता मंदिर में आयोजित भागवत महापुराण कथा में युवा नेता आनंद पवार ने अपनी उपस्थिति दी। आचार्य राम प्रताप शास्त्री महाराज ने 7 दिवसीय शिव महापुराण का वर्णन किया,वहीं भागवत महापुराण कथा का वर्णन पंडित संतोष तिवारी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का सावन और पुरुषोत्तम मास के इस विशेष हरिहर संयोग का धार्मिक महत्व तो है ही साथ में सनातन संस्कृति के स्तम्भ इन दोनों देवताओं से जीवन के व्यवहारिक पक्ष के लिए भी प्रेरणा मिलती है कि आप कैसे अपने मित्र,सहयोगी,सहकर्मी या साझेदार से कैसे अपने संबंधो को उत्तम बनाते हुए एक दूसरे के प्रतियोगी न बन कर सहयोगी बन सकते है,इन दोनों देवताओं की बहुत सी लीलाएं ऐसी है जहाँ इन्होंने एक दूसरे के प्रति अपनी भक्ति और कृतयज्ञता का परिचय दिया है,चाहे भगवान राम और कृष्ण के जन्म के समय भगवान शिव का रूपांतरित होकर उनके दर्शन करने आना या फिर लंका विजय के लिए भगवान राम द्वारा 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक रामेश्वरम शिवलिंग की स्थापना हो,प्रत्येक प्रसंग में वे एक-दूसरे का महिमामंडन करते दिखते है ना कि स्वयं का। इन कार्यक्रमों में पार्षद दीपक सोनकर,जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार, ज्ञानेश्वर चौहान,पूर्व पार्षद फिरोज हिरवानी,पुष्पेंद्र हिरवानी,कृष्णा हिरवानी सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।