मोदी सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है-रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश मंत्री ने कार्यकर्ताओ संग किया ग्राम बिरेतरा,खमहरिया, गुजरा में घर घर संपर्क
धमतरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में 9 वर्ष सफलता पूर्वक पूरे होने पर भाजपा द्वारा घर घर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है.जिसके तहत भाजपाई जनता के बीच उनके घर तक पहुँच कर उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत करा रहे हैं इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने भाजपाईयो के साथ ग्राम बिरेतरा,खमहरिया , गुजरा में घर घर संपर्क किया.इस मौके पर श्री रोहरा ने आमजन को केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल की जनहितैषी योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही पत्रकों का वितरण कर योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल बेमिसाल हैं। नौ साल में देश बदल रहा है। मोदी सरकार के कामों को हम जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार की साफ नीयत और ईमानदार सोच के चलते आज हितग्राहियों को हर योजना का पूर्ण लाभ मिल रहा है. सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं से प्रत्येक घर में जो कार्य हुए हैं, उसे लेकर केंद्र सरकार ने गरीबों का जीवन बदलने का अभियान चलाया है। प्रधानमंत्री मोदी और जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राही हमारी ताकत हैं। इस अभियान में प्रत्येक बूथ को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता जनसंपर्क में जुटे हैं। रामू रोहरा ने आगे कहा कि मोदी सरकार 9 वर्षो के कार्यकाल में देशवासियो का मान बढ़ाया है.आज भारत का लोहा पूरा विश्व मान रहा बीते 9 सालो में नरेंद्र मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत योजना, अंत्योदय अन्न योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, स्वानिधि योजना, मातृत्व योजना, फसल बीमा योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, कुसुम योजना, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, एजुकेशन पॉलिसी, रोजगार सहित अनेक योजनाओ के माध्यम से देशवासियो को लाभ पहुंचाया गया है.उसके अतिरिक्त कश्मीर से धारा 370 हटाना, अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण, कांशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण, सफल विदेश नीति, राष्टीय सुरक्षा जैसे अनेक फैसलों से देश मजबूत हुआ है.आज भारत पुनः विश्व गुरु बनने की अग्रसर है.संपर्क अभियान में राकेश साहू,तुलाराम साहू विश्वेश्वर साहू ,बसंत साहू,घनश्या आदि शामिल