कांग्रेस पार्टी ने आजादी की लड़ाई में सबसे अहम योगदान दिया था – शरद लोहाना
बेन्द्रनावगांव में कांग्रेस का सेक्टर स्तरीय बैठक
संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा, क्षेत्र के वरिष्ठ नेता हुए सम्मानित
धमतरी. बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत ग्राम बेन्द्रनावगांव में रुद्री कांग्रेस सेक्टर की बैठक आयोजित हुई जिसमें रुद्री, गंगरेल, मरादेव, बेन्द्रनावगांव, डांगीमाचा, खिऱकीटोला, विश्रामपुर, तुमराबहार, तुमाबुजुर्ग कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक के दौरान प्रमुख रूप से अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शरद लोहाना, अध्यक्ष दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड मोहन लालवानी, अछोटा जोन सहप्रभारी पेखनलाल साहू, बिसेलाल साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भोलाराम देवांगन, जोन अध्यक्ष जीवराखन देवांगन, सेक्टर अध्यक्ष रुद्री केशव साहू उपस्थित रहे. जहां संगठन की मजबूती से लेकर क्षेत्र के विकास सहित अन्य विषय पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान श्रीफल से किया गया। जिलाध्यक्ष लोहाना ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम रुद्री नवागांव जंगल सत्याग्रह 1930 में शहीद मिधु कुम्हार की शहादत को नमन किया. श्री लोहाना ने आगे कहा की कांग्रेस पार्टी ने आजादी की लड़ाई में सबसे अहम योगदान दिया था। कांग्रेस के प्रयासों के चलते ही देश को आजादी मिली थी। आजादी के बाद प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी ने जहां अपने-अपने समय में कुशल कूटनीति से देश का निर्माण किया वहीं राजीव गांधी ने कंप्यूटर युग और औद्योगिक क्रांति दी. दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी परंपरा और संस्कृति को फिर से स्थापित कर रही है. प्रदेश में स्वाभिमान की एक नई लहर चली है. अपनी परंपराओं और संस्कृति को नई पीढ़ी से जोड़ा जा रहा है. जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में किया जा रहा प्रयास विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना जैसी कई योजनाएं प्रकृति की रक्षा के साथ किसानों की आय बढ़ाने में कारगर साबित हो रही हैं. राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से गांव के युवा रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ रहे हैं। इस दौरान अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शरद लोहाना, अध्यक्ष दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड मोहन लालवानी, अछोटा जोन सहप्रभारी पेखनलाल साहू, बिसेलाल साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भोलाराम देवांगन, जोन अध्यक्ष जीवराखन देवांगन, सेक्टर अध्यक्ष रुद्री केशव साहू, सेक्टर अध्यक्ष सोरम अर्जुन साहू, ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण महामंत्री मोहित देवांगन, जनपद सदस्य सरिता यादव युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदित नारायण साहू, पतिराम ध्रुव, सखाराम नेताम, शैल कुमारी कुलदीप, तेजबति निषाद, सुशांतकांत पिल्लेवार, राकेश मौर्य, प्रणय बच्चन, खिलेंद्र ध्रुव सुनील अहीर, हीरालाल, धनीराम नेताम, कुंवर सिंह नागवंशी, कंसकुमार ध्रुव, रामलाल ध्रुव, जोहान लाल ध्रुव, रितेश कुलदीप, मनरखन नेताम, कुशल नेताम, कन्हैया नागवंशी, सहदेव नेताम, हुमनलाल नेताम, कलीराम नेताम, कुलेश्वर निषाद, मयंक लहंगे, अनूप नेताम गोविंद साहू, राजेन्द्र धुव, विष्णु पाण्डेय, नारायण साहू, राजेन्द्र यादव, कन्हैया नागवंशी, कुशल, कंश, मनराखन, धनी राम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।