छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के समर्थन में दूसरे दिन के यात्रा में शामिल हुए जिपं सदस्य गोविंद साहू
छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा गिरौदपुरी से रायपुर तक भाजपा सरकार की बेलगाम व्यवस्था और चारो तरफ मची लूट, हत्या, भ्रष्टाचार, बलात्कार के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में निकाली गई है. जिसमे जिला पंचायत सदस्य,सभापति गोविंद साहू ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा के साथियों संग यात्रा में सम्मिलित हुए और इस न्याय यात्रा को ऐतिहासिक यात्रा बताते हुए कहा कि निश्चित ही यात्रा आम जन के आवाज सड़क से लेकर सदन तक पहुंचने का माध्यम है. भाजपा की साय सरकार पूर्ण रूप से हर क्षेत्र में फेल हो चुकी है न शासन न प्रशासन कुछ नहीं संभल रहा है. महिला शिक्षा स्वास्थ,बिजली, पानी सारी सारी मूलभूत सुविधाओ के लिए आम जनता तरस रही है प्रदेश में हत्या,बलात्कार,लूट की घटनाएं रोकने में सरकार विफल डबल इंजन की सरकार पूर्ण रूप से विफल हो गई है. इस यात्रा में प्रमुख रूप से ब्लाक उपाध्यक्ष रामचंद्र साहू, सेक्टर प्रभारी राजा बंजारे,उत्तम सिन्हा, युका महासचिव रूपेंद्र साहू सम्मिलित हुए.