Uncategorized
नवकार महिला मंडल ने की गौ सेवा,माँ अंगारमोती के दर्शनार्थियों को किया मठा वितरण
धमतरी। नवकार महिला मंडल द्वारा डांगी माचा गांव में आशा देवी गौशाला में जाकर गौ माता की पूजा अर्चना की एवं उन्हें साग सब्जी दाना चारा लड्डू गुड रोटी आदि सामग्री खिलाकर वहां मठा वितरण किया एवं माँ अंगारमोती धाम जाकर दर्शनार्थियों को मठा वितरण किया.लोगो ने इस गर्मी में ठंडा पिलाने के लिए बहुत-बहुत साधुवाद धन्यवाद दिया.मंडल ने साथ में पिकनिक का भी मजा लिया सभी अपने घर से व्यंजन लाकर एक दूसरे को खिलाकर गेम खेल कर आनंद लिया.
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संतोष मिन्नी सचिव कुसुम गोलछा कोषाध्यक्ष इंदु जैन संजू जैन अंजली जैन सरला भुरा कंचन चोपड़ा शकुन पींचा सुमन राखेचा रीता छाजेड़ एवं मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे.