Uncategorized
कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा महापौर से की गई इतवारी बाजार को माँ शाकम्भरी समृधि हाट बाजार नामकरण करने की मांग

कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी राज धमतरी द्वारा महापौर जगदीश रामू रोहरा का शपथ ग्रहण कर पदभार लेने के बाद निगम कार्यालय में सम्म्मान कर बधाई दी गई.उक्त अवसर पर महापौर जगदीश रामू रोहरा द्वारा समाजजनो की बातो के सुनकर समाज के लिए हर प्रकार के सहयोग करने की बात कही.धमतरी के इतवारी बाजार को कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा माँ शाकम्भरी समृधि हाट बाजार नामकरण करने की मांग की गई . इस अवसर पर कोसरिया मरार पटेल समाज के संरक्षक बिशेषर पटेल, धमतरी राज अध्यक्ष सगुन पटेल, नील पटेल, मनीष पटेल, दिलीप पटेल, चन्द्रकला पटेल, बिमला पटेल, गजेंद्र पटेल, पदुम पटेल आदि उपस्थित रहे.
