Uncategorized
मतदान के दौरान सिर्री मंडल के 47 गाँवों में भानु चन्द्राकर ने किया दौरा
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। भानु चन्द्राकर, भाजपा कुरूद विधानसभा संयोजक, लोकसभा चुनाव, भाजपा सिर्री मंडल प्रभारी ने कुरूद विधानसभा क्षेत्र में सिर्री मंडल के सभी 47 गाँवों मे दौरा कर एवं विधानसभा के सभी 237 बूथों की सतत संपर्क कर भाजपा के कार्यकर्ताओं से भाजपा के प्रति मतदाताओं मे मोदी लहर के रूझानों की जानकारी ली। उन्होने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का अभिनंदन किया।
साथ ही भानू चन्द्राकर व उनकी पत्नि ज्योति चन्द्राकर ने मतदान कर देश के विकास में अपना योगदान दिया।