Uncategorized
इतवारी बाजार में कपड़ा दुकान लगाने रस्सी बांधने के दौरान झुलसे व्यापारी की उपचार के दौरान हुई मौत

धमतरी। पिछले रविवार को इतवारी बाजार के सप्ताहिक बाजार में कपड़ा दुकान लगाने दौरान एक युवा व्यापारी करंट की चपेट मे आया जिससे शरीर के कई हिस्सा बुरी तरह झुलस गया था। जिसका उपचार रायपुर में जारी था। आखिरकार उक्त युवक की मौत हो गई। ज्ञात हो कि जालमपुर निवासी कपड़ा व्यापारी गोपीचंद देवांगन इतवारी बाजार में कपड़ा दुकान लगाने रस्सी बांध रहा था तभी पास के ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया जिससे बुरी तरह झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा। तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां बठेना अस्पताल बेहतर उपचार हेतु भेजा गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर रिफर किया गया था। जहां सप्ताह भर उपचार के दौरान बीती रात्रि 9 बजे उसकी मौत गई। जिसका अंतिम संस्कार आज किया गया। युवा व्यापारी के मौत से देवांगन समाज में शोक की लहर है।