केन्द्रीय टीम ने सिविल अस्पताल कुरुद का किया निरीक्षण, सभी विभागों में मिली बेहतर व्यवस्था
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। सिविल अस्पताल कुरुद में एनक्यूएएस सर्टीफिकेशन के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीम द्वारा आंतरिक रोगी विभाग, बाह्य रोगी विभाग, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, एनबीएसयू, पीडिया ओपीडी, पैथालॉजी विभाग, रक्त संग्रहण इकाई, फार्मेसी, और सामान्य प्रसाशन विभाग, को चिन्हाकित कर निरीक्षण किया। साथ ही प्रत्येक विभागो को 8 भागो में बांटकर सेवा प्रावधान, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सहयोगी सहायता सेवाएँ, नैदानिक देखभाल, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम के आधार पर विभागवार चेकलिस्ट का टीम के सदस्य डॉ रूपकुमार बोया, डॉ सौम्या मंडल, डॉ आनंद द्वारा मूल्यांकन किया गया। सेवाओ का मूल्यांकन संधारित रेकॉड्र्स, स्टाफ इंटरव्यू, मरीजों से पूछताछ एवम अस्पताल के विभाग का निरीक्षण कर किया गया था। इस गुणवत्ता प्रमाण पत्र हेतु संस्था ने सभी विभागों में बेहतर अंक प्राप्त करते हुए 82 प्रतिशत अंको के साथ यह प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। विदित हो कि जिला धमतरी में चारो विकासखंडों में सर्वाधिक एनक्यूएएस सर्टिफाइड कुरुद के स्वास्थ्य संस्था ने प्राप्त किया है। यह प्रमाण पत्र मिलने से आगामी तीन वर्षों तक प्रतिवर्ष 7000 प्रति बिस्तर की राशि प्राप्त होगी जिसका 25 प्रतिशत कर्मचारियों के प्रोत्साहन के लिए वितरित होगी शेष राशि स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में व्यय की जा सकेगी। इस मूल्यांकन गतिविधि में विभाग नोडल डॉ हेमराज देवांगन, डॉ जेपी दीवान, डॉ शीलरानी देवांगन, डॉ भूपेंद्र मरकाम, डॉ असवन, डॉ विक्रम शर्मा स्टेट सलाहकार, ऋषिकेश रात्रे, श्वेता स्वर्ण, डीपीएच एन, गिरीश कश्यप, होमेश्वर जोशी, कार्तिक कुमार, रोहित पाण्डेय खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ क्षितिज साहू विकासखण्ड नोडल अधिकारी अंधत्व, डॉ संजय साहू, डॉ राजेश भतपहरी, नर्सिंग इंचार्ज चितरेखा कुर्रे, निर्मला देवांगन, नेमा मार्कण्डेय, मालती साहू, मनोज देवांगन, भारती साहू, सरला तिवारी का सहयोग रहा।