Uncategorized
बचपन स्कूल बच्चों ने किया श्रीराम, माता सीता व हनुमान जी का वेश धारण
धमतरी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण और श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कल बचपन स्कूल में विविध आयोजन हुए जिनमें बच्चों ने श्रीराम, सीता माता व हनुमान जी का वेश धारण किया। इस दौरान संगीतमय प्रस्तुति भी नन्हे बच्चों ने दी जिससे उपस्थित पालक मंत्रमुग्ध हो गये। नन्हें बच्चों ने श्रीराम का कोमल रुप धारण कर सबको को आकर्षित किया।
इस मौके पर बचपन स्कूल की प्राचार्या रीता लुंकड़, स्कूली स्टाफ व पालकगण मौजूद रहे।