रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर जिला औषिधी विक्रेता संघ ने निकाली भव्य कार रैली
धमतरी । अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है। पूरे शहर को भगवा ध्वजा एवं पोस्टर तथा लाइटो से सजाया गया है। सभी वर्ग अपने अपने अंदाज में महोत्सव मना मर्यादा पुरुषोत्तम राम के प्रति आस्था प्रकट कर रहे है। जिला औषिधी विक्रेता संघ द्वारा रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर भव्य कार रैली निकाली गई। पहली बार शहर में निकली यह अनूठी रैली आकर्षण का केन्द्र बनी रही। साथ ही रैली में बाल रुप राम का वेषधरे बच्चे भी आकर्षण बने रहे। रैली एकलब्य खेल परिसर से शुरु हुई जो शहर भ्रमण कर विंध्यवासिनी मंदिर में संपन्न हुई।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष राजेश साहू, सचिव संतराम वाशानी, कोषाध्यक्ष नीरज किरण, मनीष चंद्राकर, तेजपाल जैन, भावेश बाजपेयी, लक्षमण लालवानी, विक्की रामख्यानी, योगेश गुप्ता, राकेश साहू, विशाल जसूजा, अशोक पारख, तुषार आहूजा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।