मोदी की गारंटी में बिजली हुई दुगनी महंगी – विधायक ओंकार साहू

धमतरी। छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस विधायक ओंकार साहू ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी अब जनता के लिए राहत नहीं, बल्कि महँगाई की गारंटी बन चुकी है। विधायक साहू ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान सस्ती बिजली देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही बिजली बिलों में वृद्धि कर दी। किसानों, मध्यम वर्ग और छोटे व्यापारियों पर अतिरिक्त बोझ डालना भाजपा की नीति बन चुकी है। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के समय लागू बिजली बिल हाफ योजना से आम जनता को बड़ी राहत मिली थी, किंतु भाजपा सरकार ने इस योजना को बंद कर जनता की जेब पर सीधी चोट पहुँचाई है। विधायक साहू ने कहा भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधनों को लूटने की नीतियाँ दिल्ली से तय होती हैं। यहाँ विष्णुदेव साय की नहीं, बल्कि मोदी की गारंटी चलती है, क्योंकि यह सरकार रिमोट कंट्रोल से संचालित है। उन्होंने आगे कहा कि जब राज्य का मुखिया केंद्र की गारंटी पर निर्भर हो जाए, तब जनता की आवाज़ दब जाती है और प्रदेश की स्वायत्तता पर प्रश्नचिह्न लग जाता है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने और भ्रम फैलाने की राजनीति कर रही है। विधायक साहू ने मांग की कि राज्य सरकार तत्काल बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस ले और जनता को राहत पहुँचाने के लिए बिजली बिल हाफ योजनाह्व को पुन: लागू करे। अंत में उन्होंने कहा मोदी की गारंटी अब जनता के दुख की गारंटी बन चुकी है। भाजपा के वादे केवल चुनावी शोपीस बनकर रह गए हैं, जिनका जनता पर कोई सकारात्मक असर नहीं दिख रहा।

