कचरा कांड को मुरूम और मिट्टी से ढकने का हो रहा है प्रयास
सभापति वास्तविक स्थिति का जायजा लेने पहुंचे विभिन्न कचरा फेके गए स्थान पर
नियम विरुद्ध कार्य कर निगमहित तथा आम जनजीवन से खिलवाड़ नहीं है बर्दाश्त-: अनुराग मसीह
धमतरी। नगर निगम ठेकेदार द्वारा पहले नियम विरुद्ध कचरे को बाईपास सड़क में बिना बाईपास सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को जानकारी दिए बगैर तथा ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बगैर फेंका गया अब वही कचरे को मुरूम से ढक दिया गया है एवं ग्राम कनेरी के कचरे के ढेर को मिट्टी से ढकने की तैयारी की जा रही है वह भी कचरे के निपटान किए जाने हेतु आरोपित नियम एवं शर्तों के विपरीत है क्योंकि कहीं ना कहीं यह जमीन की भौगोलिक स्थितियों को प्रभावित करता है तथा इसका दुष्प्रभाव आसपास के कृषि भूमि पर भी पड़ सकता है जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर नगर निगम के अध्यक्ष अनुराग मसीह द्वारा कार्यस्थल पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया जिसमें पाया गया कि वास्तव में उक्त कार्य को किया गया है बाईपास सड़क की जिम्मेदार लोगों से संपर्क किए जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जहिर की है। कहा तो यह भी जा रहा है कि बाईपास सड़क के बाजू में कचरा को मुरुम से पाठ दिए जाने के कारण भविष्य में यदि भारी भरकम वाहन इस सड़क से गुजरता है तो सड़क के बाजू किनारे का हिस्सा प्रभावित हो सकता है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग भी नगर निगम को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है। सभापति अनुराग मसीह में कहा है कि कचरा संग्रहण केंद्र की इस समस्या के लिए वे निरंतर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराते आ रहे हैं लेकिन उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण यह स्थिति निर्मित हुई है नगर निगम के हित तथा आम जनमानस के के भावनाओं से निरंतर हो रही खिलवाड़ कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है वह इस संबंध में जिम्मेदार विभागीय उच्च स्तर के अधिकारियों को अवगत कराएंगे।