शहीद हेमू कालाणी के अवतरण दिवस पर कालिका चौक में किया गया प्रतिमा का अनावर ,देश के लिए दी थीं शहादत
धमतरी- धमतरी पूज्य सिंधी पंचायत ने शहर की कालिका चौक में पूज्य सिंधी पंचायत, नगर निगम धमतरी ,कालिका चौक वासियों के संयुक्त तत्वाधान में 23 मार्च शहीद वीर हेमू कालाणी के अवतरण दिवस के उपलक्ष में कालिका चौक में हेमू कालाणी की मूर्ति का अनावरण किया. इस अनावरण कार्यक्रम में सिंधी समाज सहित अन्य समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे ,समाज के पूज्य संत भाई साहब ने मूर्ति का अनावरण पूरे विधि विधान के साथ किया , इसके बाद समाज के मुखी चंद्र लाल जसवानी, चेतन हिंदूजा , मोहन लालवानी, दिलीप पटेल, सत्यवान यादव सहित कई लोगों ने शहीद हेमू कल्याणी की जीवनी पर प्रकाश डालकर देश की आजादी में दिए गए उनके योगदान को याद किया,
समाज के मुखी चन्द्रलाल जसवानी ने कहा कि हेमू कालाणी बचपन से ही देश भक्ति से ओत प्रोत थे , महज 7 साल की उम्र में ही तिरंगा झंडा लेकर वह अविभाजित भारत के सिंध प्रान्त में घूम घूम कर अखंड भारत के जयकारे लगाते ,बचपन से ही हेमू कल्याणी के आदर्श भगत सिंह रहे, महज 19 वर्ष की आयु में अखंड भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए अंग्रेजों द्वारा ट्रेन से बम गोले लाए जाने की जानकारी मिलने पर हेमू कल्याणी ने ट्रेन की पटरियां उखाड़ने का फैसला लिया, ट्रेन की पटरिया उखाड़ने के दौरान अंग्रेजों को इस बात की भनक लग गई और अंग्रेजी हुकूमत में हेमू कल्याणी को गिरफ्तार कर लिया, पहले हेमू कल्याणी को उम्र कैद तो बाद फांसी की सजा अंग्रेजी हुकूमत ने सुना दी,
अंतत उन्हें 31 जनवरी 1942 को फांसी दे दी गई, फांसी पर हंसते हसते झूल गए, उनकी माता को पंजाब माता की उपाधि दी गई थी, फांसी के वक्त माता के आंखो में आंसू नहीं वरन खुशी थी की उनका पुत्र उनका लाल देश के काम आया ।कार्यक्रम का सफल संचालन समाज के सभापति संतोष तेजवानी ने आभार युवा विंग के अध्यक्ष l मनीष वाधवानी ने किया ।उक्त अवसर पर संत मंडली ,समाज के मुखी(अध्यक्ष ) चंद्र जसवानी उपाधक्ष किशोर चरवानी ,रामू वाधवानी ,महेश रामरख्यानी ,अशोक डुंबवानी,अशोक वाधवानी ,संतोष तेजवानी,सुरेश वारल्यानी,हंस राज मुलवानी ,किशनचंद नागवानी ,दरयानमल वाधवानी,जगत मुलवानी,भगवान दास चावला, अर्जुनदास जसवानी, राकेश चंदवानी चेतन हिंदुजा , मीडिया प्रभारी राजेश चावला ,राजू वरद्यानी ,बाबू चावला ,नरेश वाधवानी ,मनीष वाधवानी, गौतम वाधवानी , कैलाश बख्तानी, रोहित बख्तानी ,गुलाब नागवानी ,संजू गनवाणी, परयाल दास ,नंदू जसवानी ,ओजस तेजवानी ,गोरधन चावला, रवि मुंजवानी , दिलीप साधवानी ,अमर पिंजानी ,कमल वाधवानी ,राजा भोजवानी , राजा रोहड़ा ,नरेश जसूजा , कैलाश कुकरेजा ,अशोक चरवाणी, सचिन चुगवानी , राजेश पंजवानी महेश लचवानी, दिलीप सुंदरानी ,रमेश लाल सुंदरानी ,दौलत वाधवानी , विद्यामल सुनरानी, विजय वाधवानी ,अजय अंदानी , सुनील तेजवानी,सुनील वाधवानी ,निशांत जेठवाणी, इंदर रामरख्यानि , मनोज मखीजा , दिलीप पटेल ,जयराम पटेल , सत्यवान यादव , संजय धमेजा उपस्थित थे ।उक्त अवसर पर युवाओं का सम्मान किया गया ।