नगर पंचायत आमदी में मुख्यमंत्री के निज सहायक तुलसी कौशिक का भव्य स्वागत
धमतरी। नगर पंचायत आमदी के अध्यक्ष हेमन्त माला के निवास पर छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री के निज सहायक तुलसी कौशिक का आगमन हुआ। इस अवसर पर उनके साथ मनीष श्रीवास, एस. आर. पिल्ले, दिनेश केशवाणी, बाबा साहू और खूबलाल ध्रुव जिला पंचायत सदस्य भी उपस्थित रहे। तुलसी कौशिक के आगमन पर नगर पंचायत के प्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। तेजराम साहू (उपाध्यक्ष, नगर पंचायत), उमानंद कुम्भकार (सभापति), कोमल यादव (सभापति) और जीतेन्द्र पटेल ने विशेष रूप से श्री कौशिक और उनके साथ आए मेहमानों का अभिनंदन किया। इस मुलाकात के दौरान नगर पंचायत के विकास कार्यों, योजनाओं और भविष्य की प्राथमिकताओं पर चर्चा हुई। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने नगर के विकास में राज्य सरकार के सहयोग की प्रशंसा की और आने वाले समय में सहयोग बनाए रखने की बात कही। श्री कौशिक ने भी नगर पंचायत के कार्यों की सराहना की और सभी को मिलकर विकास कार्यों को गति देने का आश्वासन दिया।