अंबेडकर वार्डवासियों ने पार्षद का सम्मान कर दी विदाई
मेरे लिए जनता जनार्दन है, उनका प्यार जीवन की मेरी अनमोल पूंजी है - राजेंद्र शर्मा
धमतरी । अंबेडकर वार्ड क्षेत्रफल एवं जनसंख्या की दृष्टिकोण से शहर का सबसे बड़ा वार्ड होने के बावजूद सड़क और नाली की समस्या से तो निगम के माध्यम से वहां के पार्षद ने सुविधाएं देने कोई कसर नहीं छोड़ा और इस बात से प्रभावित होकर वहां की जनता ने अपने पार्षद राजेन्द्र शर्मा का सम्मान करते हुए विदाई दी। राजेंद्र शर्मा ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में वार्ड वासियों ने उन्हें पार्षद के रूप में चुना था जो 5 वर्ष में जनप्रतिनिधि नहीं एक पारिवारिक सदस्य के रिश्ते के रूप में बदल गया जो उनके जीवन की अनमोल पूंजी है जिसे वे हमेशा सहेज कर रखेंगे उपस्थित जनों को कुलेश सोनी, मुकेश शर्मा नें भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्राचार्य गांधी साहू द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन देवा नडेम ने किया। उक्त अवसर पर संजय सहारे,डिसेंट देवांगन, मदन दीवान,किसान दिवान,पास्टर लॉरेन्स,विजय बघमरिया, खेमराज दीवान,साबिर शाह,भारत देवांगन,देवा नाडार,देवेंद्र देवांगन,प्रतिमा सहारे,बलदेव साहू,जे ल ध्रुव किरण साहू,ललिता नाडार,बिनकय लॉरेन्स, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।