दिवंगत देवकुमार की मौत की सूक्ष्मता व शीघ्रता से जांच की मांग को लेकर देवांगन समाज का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा राजिम थाना
धमतरी । शनिवार को धमतरी मंडल देवांगन समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों की टीम ने राजिम थाना पहुंचकर दिवंगत देवकुमार देवांगन सोरिद वार्ड धमतरी निवासी की आकस्मिक मृत्यु की सूक्ष्म जांच के विषय मे विवेचना अधिकारी और टी आई अमृत लाल साहू एवं जांच अधिकारी जीआर नाग से मुलाकात किया और शीघ्रातिशीघ्र सूक्ष्म जांच की मांग की गई। जांच अधिकारी द्वारा अब तक की गई जांच की सिलसिलेवार व फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद जांच की पूर्ण दिशा तय होने की जानकारी दी, धमतरी मंडल देवांगन समाज की ओर से मुलाकात के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी कुशल देवांगन, संरक्षक संतोष देवांगन, अध्यक्ष जगदीश चंद्र देवांगन, उपाध्यक्ष जयप्रकाश देवांगन, युवाध्यक्ष कोमल देवांगन, सोरिद वार्ड अध्यक्ष गौरीशंकर देवांगन, दानीटोला वार्ड अध्यक्ष श्याम देवांगन एवं दिवंगत देवकुमार देवांगन के पिता जितेंद्र देवांगन आदि उपस्थित थे।