नीशु चन्द्राकर कुरुद, मोहन लालवानी भखारा, आनंद पवार बनाए गए नगरी नगर पंचायत के पर्यवेक्षक
पीसीसी अध्यक्ष के आदेशानुसार प्रभारी महामंत्री ने जारी की पर्यवेक्षको की सूची
नगर पंचायत क्षेत्र में वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं की बैठक कर जीतने योग्य दावेदार के नाम की सूची भेंजेगें पीसीसी
धमतरी । नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में प्रदेश कांग्रेस जुटी हुई है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री (संगठन व प्रशासनिक) मलकीत सिंह गैंदू द्वारा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार समस्त नगर पंचायत क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
जिसमें जिले के पांच नगर पंचायत में जिले के वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी है। जारी आदेश के अनुसार आमदी नगर पंचायत हेतु राजेन्द्र सोनी, कुरुद नगर पंचायत हेतु जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, भखारा नगर पंचायत हेतु पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, मगरलोड नगर पंचायत हेतु तारिणी चन्द्राकर व नगरी नगर पंचायत हेतु कांग्रेस नेता आनंद पवार को पर्यवेक्षक बनाए गए है। बता दे कि नियुक्त पर्यवेक्षकों द्वारा संबधित नगर पंचायत क्षेत्र में दौरा कर जीतने योग्य संभावित दावेदारो की सूची तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा। साथ ही पर्यवेक्षको द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रायसुमारी कर सहमति बनाकर जीतने योग्य प्रत्याशी का नाम का प्राथमिकता क्रम के अनुसार पीसीसी को भेजा जाएगा।