Uncategorized
लुंकड़ परिवार द्वारा क्रिश्यन हास्पिटल में किया गया महावीर प्रसादी का वितरण
मरीजों व अटेंडर को 50 टिफिन व लड्डू किया गया प्रदान
धमतरी। महावीर इंटरनेशनल द्वारा धमतरी क्रिश्चियन हॉस्पिटल में महावीर प्रसादी का वितरण किया गया और साथ में मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में प्रसादी के साथ तिल, मुर्रा लड्डू भी प्रसादी के साथ मरीज एवं साथ में उनके अटेंडर को वितरित किया गया। महावीर प्रसादी शांति लाल लुंकड़ के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में केशरी मल शांतिलाल लुंकड़ परिवार द्वारा रखी गई थी। इस अवसर पर 50 टिफिन भोजन वितरित हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था अध्यक्ष ज्ञानचंद लुनावत, निलेश लुंकड़, खेमचंद गोलछा, डॉ हर्ष जैन, दिलीप बडज़ात्या, अध्यक्ष सूर्या लुंकड़, नीलू लुनावत, सुषमा चोपड़ा, दीपा लोढ़ा, मनीषा लुंकड़, विजय लक्ष्मी बेद, अंजू छाजेड़ का सहयोग रहा , कार्यक्रम में शांति लाल लुंकड़ एवं महावीर गोलछा का भी सहयोग मिला।