Uncategorized

स्कूल बसों की चेकिंग कर वाहन चालक परिचालक व छात्र-छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

मगरलोड बस स्टैण्ड में आमजन, वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना से बचाव की दी गई जानकारी

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें पंद्रहवे दिवस को स्कूली बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात सउनि. रामकृष्ण साहू,प्रआर.कमल किशोर साहू,आर.संदीप यादव के द्वारा विद्याकुंज मेमोरियल उच्च मा वि धमतरी पहुंचकर स्कूलों में संचालित होने वाले 4 स्कूली बस, 2 मैजिक, 1 क्लूजनर की सुप्रीम कोर्ट के दिये गये दिशा निर्देशों के अनुरूप चेकिंग कर 10 चालक व परिचालको को यातायात नियमों का प्रशिक्षण देकर शराब सेवन कर वाहन नही चलाने, वाहनों को निर्धारित गति में ही चलाने, वाहनों को बीच रोड खड़ा नही करने, बच्चों को सुरक्षित गंतव्य स्थान पहुंचने तक खड़े रहने, बड़ी वाहनों को ओव्हरटेक नही करने के संबंध में समझाईश देते हुए यातायात नियमों का पालन करने बताया गया। तदुपरांत स्कूल के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि शहर में वाहन चलानें के दौरान विशेष रूप से चौक-चौराहों में यातायात सिग्नल का पालन करने जिसमें यदि लाल बत्ती जल रही है, तो स्टाप लाईन के पीछे रूकने, हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आगे बढ़ने, पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है, तो स्टाप लाईन में रूके, स्टाप लाईन पार कर चुके है, तो तत्काल आगे बढ़े बताया साथ ही दो पाहिया वाहन में तीन सवारी ना चले, बिना हेलमेट के वाहन ना चलाये, बिना लायसेंस के वाहन ना चलायें, नाबालिक बच्चें वाहन ना चलायें, दोस्तों के साथ गति मुकाबला ना करें की जानकारी देकर यातायात नियमों से संबंधित पॉम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों के प्रति प्रति अपने परिवार, रिस्तेदार, दोस्तों, आस पडोंस के लोगों को भी जागरूक करने बताया गया।थाना मगरलोड पुलिस द्वारा ग्रामीणजन को सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय व यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से मगरलोड बस स्टैण्ड में पहुंचकर वाहन चालकों एवं आमजन को बताया गया कि अधिकांश सड़क दुर्घटना तेजगति, लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन करने, रांग साईड वाहन चलाने, असावधानीपूर्वक बड़ी वाहनों को ओवरटेक करने, शराब सेवन कर वाहन चलाने से घटित होती है, इसलिए कभी भी शराब सेवन कर, तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन न करें। बड़ी वाहनों को ओवरटेक न करे अति आवश्यक होने पर समतल मार्ग देखकर सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से आश्वस्त होकर ही हार्न बजाते हुए ओवरटेक करें, कभी भी रांग साईड न चले, दुर्घटना से देर भली बताकर हमेशा दोपहिया में सफर के दौरान हेलमेट पहनने, चारपहिया में सीटबेल्ट लगाने अपील की गई।इसी क्रम में यातायात नियमों के प्रति ग्रामीणजन को भी जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता रथ, हाईवे पेट्रोलिंग 2 के साथ कुकरेल चौक में आवागमन करने वाले वाहन चालकों, आमजन एवं व्यवसायियों को यातायात नियमों से युक्त पाम्पलेट वितरण कर पाम्पलेट में उल्लेखित यातायात नियमों की जानकारी देते हमेशा यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई।उक्त कार्यक्रम में विद्याकुंज मेमोरियल स्कूल धमतरी के डायरेक्टर श्री तरूण भाण्डे, प्राचार्य श्री सोहन यादव, शिक्षकगण, चालक परिचालक, मगरलोड उनि तेजु राम सिन्हा, आर. अश्वन साहू, हाईवे पेट्रोलिंग 2 से आर.शोएब अब्बासी, नैनदास बांधे, यातायात से गणपत डिंडोलकर उपस्थित रहे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!