चक्रवाती तूफान फेंगल का जिले मे पड़ रहा प्रभाव, तीन दिनों से आसमान में छाये बादल, हुई बूंदाबांदी
जिन किसानो के धान खुले में रखा उनकी बढ़ी चिंता, बारिश से कुछ उपार्जन केन्द्रो में भीग सकता है धान
चक्रवाती तूफान फेंगल का असर छग सहित धमतरी जिले में भी पड़ा है.पिछले दो तीन दिनों से आसमान में बादल छाया हुआ है.बारिश की भी आशंका है. बारिश की आशंका से किसान भयभीत है दरअसल कुछ किसान ऐसे हैं जिनकी फसल कटने के बाद खुले में पड़ा हुआ है.बारिश से धान भीग सकता है.ऐसे में किसानो की मेहनत पर पानी फिर सकता है.वंही धान उपार्जन व संग्रहण केन्द्रो में भी धान की सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती है.हालांकि तिरपाल की व्यवस्था की गई है बाउजूद इसके बारिश तेज हुई तो धान को नुकसान हो सकता है.ज्ञात हो कि तमिलनाडु के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से बारिश हुई. शनिवार को यह तूफान पुडुचेरी के पास स्थिर बना हुआ था. मौसम विभाग ने इस तूफान के कमजोर पड़ने की संभावाना जताई थी. इस तूफान का असर छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा है. धमतरी शनिवार रविवार को कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई . बारिश की वजह से आसमान में बादल छाया हुआ है.हवाएं ठंडी चल रही है.हवाओ को गति भी बढ़ा है. फेंगल की वजह से दिन में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक और लुढक गया है. मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान फेंगल शनिवार की शाम को पांडिचेरी के तट को पार करने के बाद केरल की ओर आगे बढ़ गया है. तूफान की वजह से प्रदेश में हवा की दिशा उत्तर से पूर्व की ओर हो गई है. प्रदेश में पश्चिम बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन हो रहा है.चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. शनिवार से ही प्रदेश के जिलों में बादल छाए रहने के साथ ही सुबह के समय हल्का घना कोहरा भी दिखाई पड़ रहा.