सावन के अंतिम सोमवार पर सामूहिक रूद्राभिषेक, पार्थिव शिवलिंग विसर्जन व निकाली जाएगी शोभायात्रा
बोलबम सेवा समिति के संरक्षक अजय चन्द्राकर सहित हजारों की संख्या में शामिल होंगे शिव भक्त
समिति अध्यक्ष भानू चन्द्राकर ने कहा भक्तों को प्रदान की जाएगी नि:शुल्क पूजन सामाग्री
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । सावन के अंतिम आठवें सोमवार 28 अगस्त को पुरानी मंडी परिसर कुरूद मे सुबह 10 बजे से सामूहिक रुद्राभिषेक व पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन प्रारंभ होगा। इसके पश्चात विशाल शोभायात्रा जिसमें कांशी विश्वनाथ की झांकी विशेष आकर्षण होगी। बोल बम सेवा समिति के संरक्षक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से शिवभक्तों के द्वारा पूजन हेतु पार्थिव शिवलिंग मे सामूहिक रूद्राभिषेक कार्यक्रम त्रंबकेश्वर से पधारे पंडितों द्वारा किया जायेगा, प्रत्येक सोमवार को अभिषेक पूजन कार्य का समापन कार्यक्रम अंतिम सोमवार को विभिन्न आयोजनों के साथ किया जाएगा, सावन का यह पूजा शिव भक्तों के लिए विशेष फलदायक है।
भानु चन्द्राकर, अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति ने समस्त शिवभक्तगण, बोल बम के समस्त सदस्यगण, नगर एवं क्षेत्रवासीा, जिलेवासियों से इस महायज्ञ के विशेष पूजा एवं शिवमय विशाल शोभायात्रा-प्रसादी भंडारा में सम्मिलित होकर अपने परिवार के कल्याण के लिए, क्षेत्र के कल्याण के लिए आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करने की अपील की है। बोल बम काँवरियो के समस्त सदस्यगण बोल बम ड्रेस में, महिलाएं केसरिया एवं पीली साड़ी मे, बहनें पीली एवं केसरिया शूट में शामिल होने की अपील की गई है। उक्त कार्यक्रम पुरानी मंडी परिसर कुरूद मे सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। सभी शिवभक्तो को पार्थिव शिवलिंग के साथ पूजा के सभी समान संस्था द्वारा नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा, शिवभक्तो को कोई भी समान घर से नहीं लाना है।