हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है भाई और बहन के प्यार का प्रतीक पर्व भाईदूज
हिंदू धर्म में भाई दूज का पर्व बेहद खास माना जाता है। यह भाई और बहन के बीच प्यार का प्रतीक है। भाई दूज पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के आखिरी दिन मनाया जाता है। जिले में आज हर्षोल्लास से भाईदूज मनाया जा रहा है. ज इस दिन बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनके लिए स्वादिष्ट- स्वादिष्ट भोजन तैयार करती हैं। वहीं, भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं, और उनकी रक्षा करने का अमिट वादा करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन भाईयों को अपनी बहनों के घर पर भोजन भी जरूर करना चाहिए, जो कि इस पर्व का महत्वपूर्ण हिस्सा है.ऐसा माना जाता है कि भाई दूज के दिन शादीशुदा बहनों को भाईयों को अपने घर खाने पर अवश्य बुलाना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार, जो बहनें इस दिन अपने भाईयों को खाने पर बुलाती हैं, उनके घर पर कभी भी दरिद्रता नहीं आती है। साथ ही उनके घर में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है।यही नहीं यह भोजन ग्रहण करने की परंपरा भाई और बहन दोनों के जीवन में समृद्धि लेकर आती है।