गौरी गौरा की पूजा धमतरी की गौरवशाली परंपरा – पँ राजेश
सनातन संस्कृति के महापर्व दीवाली के फौरन बाद महादेव और माता पार्वती की अनुकंपा पाने के लिए गौरी-गौरा पूजा की परंपरा है, धमतरी में 2 नवम्बर को शहर के विभिन्न वार्डो से गौरी गौरा निकाला गया, जिसमे सैकड़ो की सँख्या में शहर वासी दर्शन के लिए निकले और देर रात तक धमतरी में धार्मिक उत्सव का माहौल बना रहा।धमतरी के समाज सेवी और भाजपा नेता भी अलग अलग गौरी गौरा पूजन में सम्मिलित हुए, और देवताओं का आशीर्वाद लेने के बाद, सभी को दीपावली और गौरी गौरा पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दी।पँ राजेश ने कहा कि महादेव की कृपा के बिना ये जीवन अधूरा है और धमतरी में साल दर साल गौरी गौरा की पूजा होती है ये एक गौरवशाली परंपरा है, जिसे हर बार नई पीढ़ी आगे बढ़ा रही है।पँ राजेश शर्मा के साथ, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव, विकास शर्मा भी शामिल हुए।