आओ एक दीप जलाए मतदान की अलख जगाए” थीम पर रुदेश्वर घाट में दीपदान महोत्सव का हुआ आयोजन
निर्वाचन जिला आइकन आरू साहू ने दी मनमोहक गीतों की प्रस्तुति
धमतरी,– आओ एक दीप जलाए मतदान की अलख जगाए थीम पर आज जिला स्वीप दीपदान महोत्सव का आयोजन महानदी के तट स्थित रुदेश्वर घाट पर किया गया, जिसमे जिले की निर्वाचन आइकन सुश्री आरु साहू ने गणेश वंदना सूआ गीत, मतदान करबो, गौरी गोरा, राउत नाचा l मैं भारत हु, भारत है मुझ में, चना के दार, गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दे। आरु साहू की गीत ने समाँ बांध दिया। उक्त कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के आरंभ में सीईओ एवम जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, सुश्री आरु साहू, आयुक्त नगर निगम श्री विनय पोयम, डीईओ श्री ब्रिजेश बाजपेयी, सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने दीपदान और महानदी की आरती उतार कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनांे में अपने मताधिकार कर प्रयोग करने प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने सही व्यक्ति को मत देने और जिला धमतरी वोट सर्वोपरि को चरितार्थ करने का आग्रह जिले के मतदाताओं से किया। ।
उन्होनंे मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। साथ ही ’बूढ़े हो या जवान, सभी करें मतदान, संबंधी स्लोगन का नारा भी लगाया गया।वही संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संछिप्त पुनरीक्षण कार्य 4 अक्टूबर को किया जाएगा। सभी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख ले, अगर किसी का नाम छूट जाए तो जुड़वा ले। कार्यक्रम के अंत में आरू साहू व अन्य कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महिला एवम् बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक संगठन, सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।