छतो से होकर गुजरे है बिजली के तार, हर पल मंडरा रहा खतरा
खुले ट्रांसफार्मर, झूलते तार भी हादसे को कर रहे आंमत्रित
पूर्व में भी हो चुके है कई हादसे फिर भी विभाग बरत रही उदासीनता
धमतरी । करंट की चपेट में आकर कई लोगों की जान जा चुकी है। बाउजूद इसके विद्युत विभाग की उदासीनता समझ से परे है। विद्युत तार में हर पल करंट दौड़ते रहता है। घरों, छतों के बिल्कुल करीब या ऊपर से तार गुजरा हुआ है, इससे हर पल हादसे का खतरा बना रहता है। बता दे कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा हर डिविजन में लाखों रुपये हर साल मेंटनेंस पर खर्च किया जाता है लेकिन इसके बाद भी व्यवस्था में ज्यादा सुधार नजर नहीं आता। शहर में ऐसे कई स्थान है जहां विद्युत ट्रांसफार्मर खुले रहते है। यह अधिकांश ट्रांसफार्मर आबादी के बीच है। इनके आसपास बच्चें खेलते रहते है। वाहने खड़ी रहती है। चौक चौराहो पर इन ट्रांसफार्मर के पास ही वार्डो में विविध आयोजन होते है। जिनमें सैकड़ो की भीड़ भी जमा होती है। मवेशी भी खुलेआम ट्रांसफार्मर के करीब आते-जाते रहते है। ऐसे में हर पल किसी अनहोनी की आंशका बनी रहती है। इसी प्रकार कई स्थानों पर विद्युत तार काफी कम ऊंचाई पर होते है। डीपी झूलते रहते है इनसे भी खतरा बना रहता है।
लोगों ने बताया कि पूर्व में कई बार घरों के ऊपर से गुजरे तारों को दूर शिफ्ट करने के लिए विद्युत के अधिकारियों से सम्पर्क कर चुके है। लेकिन तारों को घरों से दूर करने में नियमों कायदों का हवाला देकर कार्य को टाल दिया जाता है। इसलिए छतों से गुजरे तारों को लकड़ी आदि के माध्यम से छतों से दूर करते है। पूर्व में कई लोग खुले तारों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके है। बाउजूद इसके विभाग द्वारा लापरवाही की जाती है। लोगों की माने की करंट की चपेट में आकर मरने वालों के परिजनों को मुआवजे का प्रावधान है। लेकिन इसमें भी नियमों की भारी जटिलतायें होती है। जिसमें परिजन उलझ कर रह जाते है।