गुरुनानक देव जन्मोत्सव पर सिंधी समाज ने निकाली शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ भंडारा
गुरुदास राम दरबार में हुई विशेष पूजा, आरती सहित अन्य विविध कार्यक्रम
धमतरी । सिंधी समाज द्वारा गुरुनानक देव जन्मोत्सव एवं प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। गुरुनानक देव जन्मोत्सव के तहत बाबा गुरुदास राम दरबार में गुरुनानक देव की विशेष पूजा, आरती सहित अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। पश्चात पूज्य पंचायत सिंधी धर्मशाला में विशाल भंडारा हुआ। जहां सैकड़ों लोगो ने प्रसादी ग्रहण की। सोमवार को गुरुनानक देव जन्मोत्सव के तहत बाबा गुरुदास राम दरबार से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसकी अगुवाई करते युवा वर्ग भक्ति भरे गीतो में झूमते नजर आये। इस बीच गुरुनानाक देव के जयकारे गूंजने से पूरा शहर इसकी भक्ति में हुआ नजर आया। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत कर आस्था प्रकट की गई। साथ ही पूरे रास्ते भर युवतियां दीप जलाते अपने अंदाज में पर्व की खुशियां बांटती नजर आई। शोभायात्रा शहर भ्रमण कर बाबा गुरुदास राम दरबार में संपन्न हुआ। गुरुनानक देव के जन्मोत्सव पर गोलबाजार के व्यवसायियों द्वारा दोपहर से शाम तक गोलबाजार के पास भंडारा का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ो लोगो ने प्रसादी ग्रहण किया, गोलबाजार के आगे भोजवानी परिवार द्वारा प्रसादी वितरण किया गया। इसी प्रकार गणेश चौक, आमापारा, शास्त्री चौक सहित अन्य स्थलो पर भी भंडारा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बाबा चोइथराम जज्ञासी, पूज्य पंचायत सिंध समाज अध्यक्ष महेश रोहरा, समाज के वरिष्ठ एवं दिव्यांगजन बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, रामू रोहरा, प्रेमचंद मुंजवानी, रामचंद वाधवानी, चेतन हिन्दूजा, गौतम वाधवानी, अर्जुन लखवानी, नरेन्द्र रोहरा, राकेश चंदवानी, संतोष तेजवानी, दिनेश पंजवानी, हीरा केशवानी, मयंक पंजवानी, जय हिन्दूजा, बंटी वाधवानी, संतीश मुंजवानी, प्रकाश थारवानी, हीरा केशवानी, प्रकाश थारवानी, हेमंत वाधवानी, टिक्की गनवानी, दौलत वाधवानी, दीपक लालवानी, मनीष आसवानी, लक्षमण हिन्दूजा, बालचंद रोहरा, डा. भोजवानी, सिंध शक्ति महिला मंडल प्रमुख पार्वती वाधवानी, रोशनी वाधवानी साक्षी वाधवानी, शारदा चांवला, रोमा आहूजा, मीना वाधवानी, संगीता वाधवानी, श्वेता नानकानी, किरण ग्वालानी,सोना चंदानी, प्रिया पंजवानी, सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।