नपं अध्यक्ष ने सफाई मित्रों को प्रदान किया रेनकोट
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। तपती धूप और गर्मी से लेकर मूसलाधार बारिश हो या फिर कड़ाके की ठंड शहर की स्वच्छता की जिम्मेदारी नगर पंचायत कुरूद के स्वच्छता दीदी और सफाई मित्र बखूबी निभाते हैं। बारिश में कोई कर्मचारी भीगते हुए कार्य न करे इसी उद्देश्य के साथ नगर पंचायत कुरुद के अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने स्वच्छता दीदियों को रेटकोट एवं स्वच्छता कर्मियों को रेनकोट के साथ लोअर व टी-शर्ट वितरित किया। उन्होंने कहा कि मौसम कैसा भी हो स्वच्छता का काम रुकना नहीं चाहिए, इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने सफाई कर्मचारियों को बारिश से बचाने वाले रेनकोट प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर पार्षद रोशन जांगड़े, मनोज अग्रवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेंद्रराज गुप्ता, उप अभियंता भोजराज सिन्हा स्वच्छता दीदियों और सफाई कर्मचारियों सहित नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे।