Uncategorized
तारिणी व नीलम चन्द्राकर सहित कांग्रेस नेताओं ने की कुरुद से टिकट की दावेदारी
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरूद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लडऩे के इच्छुक लोग ब्लॉक अध्यक्ष के पास आवेदन दे रहे हैं। रविवार तक आधा दर्जन लोगों ने आवेदन जमा कर अपने दावेदारी प्रस्तुत की। कुरूद कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सभी दावेदार को 17 अगस्त से 22 अगस्त तक ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के पास आवेदन जमा करना है। जिसमें आज तक कांग्रेस नेत्री राजकुमारी दीवान, मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, जिपं सभापति तारिणी चंद्राकर, सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चन्द्राकर, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पांडेय, मछुवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सेवक राम तारक, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष लीली श्रीवास ने आवेदन जमा किया है।