जुआ खेलते 5 आरोपियों के विरुद्ध मगरलोड पुलिस ने की कार्यवाही
आरोपियों से 2490 रुपये जप्त कर धारा 3(2) (छ०ग०) जुआ प्रतिषेध अधि०2022 के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही
थाना मगरलोड पेट्रोलिंग को मोबाईल से मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम अमलीडीह पैरी नदी के किनारे सार्वजनिक स्थान में कुछ लोग रूपये पैसे से हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती ताश नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर ग्राम अमलीडीह पैरी नदी के किनारे में पास जाकर घेराबंदी कर ताश नामक जुआ खेलते 5 आरोपियान पकड़े गये आरोपियों नारायण सेन पिता अधीन सेन 51 साल कुल्हाड़ीकोट, दीपक विश्वास पिता गोपाल विश्वास 42 साल अमलीडीह,तुलस राम पिता गुहन यादव 55 साल अमलीडीह, महेश कुमार निषाद पिता रेखराम 31 साल अमलीडीह, लुकेश राम पिता संतोष राम निषाद 35 साल कुल्हाड़ीकोट थाना मगरलोड जिला धमतरी (छ.ग.)
का रहने वाले बताये जिनके पास एवं फड़ से गवाहों के समक्ष जुमला रकम 2490 रूपये व 52 पत्ती ताश जब्त किया गया एवं आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड के अपराध पंजीबद्ध कर धारा 3(2)(छ०ग०) जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत,प्रआर.वीरेंद्र चंद्राकर,आरक्षक गजेंद्र साहू,धर्मेन्द्र साहू,नरेन्द्र बंजारे,राकेश साहू,विमल पटेल,गोविंदा धृतलहरे एवं मगरलोड पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।