कुरुद विस से लक्ष्मीकांता व हेमंत साहू ने की दावेदारी
कहा कांग्रेस जिसे भी बनाये प्रत्याशी सब एकजूट होकर करे पार्टी के पक्ष में कार्य
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। विधानसभा क्षेत्र कुरूद क्र.57 से 2018 चुनाव की राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मीकांता साहू व हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस धमतरी दोनो ने कुरूद विधानसभा से अपनी दावेदारी फार्म जिला अध्यक्ष शरद लोहाना व ब्लाक अध्यक्ष डीहू साहू के पास जमा किए। लक्ष्मीकांता व हेमंत साहू ने कहा कि आज लड़ाई राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की निष्ठा व प्रतिष्ठा की लड़ाई है। अनुशासन हीनता की वजह से गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कुरुद में हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए इस बार अनुशासनहीनता से कैसे बचाना है यह सोचनीय व आत्ममंथन चिंतन का विषय है। गत चुनाव में बगावत व भीतरघात के चलते हार के बाद दौरान छाया विधायक के नाते लोकसभा चुनाव त्रिस्तरीय पंचायत,नगरी निकाय चुनाव में प्रभारी के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाई। पार्टी की मजबूती हेतु लगातार सक्रिय रही। इसलिए इस बार अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी व जिसे भी पार्टी टिकट देती है उसके प्रति पूरी तरह समर्पित रहेंगे।
हेमंत साहू ने कहा हमारा परिवार आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक कांग्रेस के प्रति पूरी निष्ठा पूर्वक समर्पित रहा है। जिसका परिणाम है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने अब तक 9 बार प्रतिनिधित्व करने का मौका प्रदान किया है। मुझे भी राजनीति में पच्चीस वर्ष हो गया है। 2003 विधानसभा चुनाव से लेकर आज 2023 तक यह मेरी लगातार छठवी बार दावेदारी की है इन पच्चीस वर्षों में सरपंच से राजनीति शुरू कर जिला पंचायत सदस्य बनने से लेकर लक्ष्मीकांता को विधानसभा की टिकिट तक पहुंचाया। व लगातार कांग्रेस पार्टी संगठन, सामाजिक संगठन के विभिन्न पदों पर रहते आज तक सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।
पंद्रह वर्षों तक भाजपा की सरकार रही। लेकिन इन पांच वर्षो में भूपेश सरकार ने जनहित के जो कार्य कर दिखाया है वह भाजपा सरकार पर भारी है। चुनाव जीतने के हेतु कांग्रेस के लिए मजबूत आधार है। दावेदारी सामान्य प्रक्रिया है चुनाव हारने के बाद हम दोनो ने सक्रिय होकर पार्टी की मजबूती हेतु कार्य किया है। पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाये उसके पक्ष में सभी कार्य करें।