दिव्यांग आवासीय विद्यालय सिर्री में आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भानु चन्द्राकर
धमतरी शांति मैत्री ग्रामीण विकास संस्थान (दिव्यांग आवासीय विद्यालय सिर्री) के तत्वावधान मे आयोजित दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र सभागार कुरूद मे मुख्य अतिथि के रूप में भानु चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद, भाजपा प्रदेश पदाधिकारी सांस्कृतिक मोर्चा छग उपस्थित रहे. संस्था द्वारा चलाये जा रहे दिव्यांग बच्चों के सेवा भाव एवं वृद्धाश्रम में बुजुर्ग माता पिता के सेवा कार्य कर मानवता की पूजा किया जा रहा है । दिल्ली से आये ट्रेनर दिव्यांग संस्थान को बढ़ावा देने केन्द्र सरकार की योजना से लाभान्वित करने के लिए मार्गदर्शन भानु चंद्राकर ने दिया.उन्होने कहा मोदी सरकार और राज्य की विष्णुदेव सरकार ऐसे कार्यों के लिए अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने हर संभव मदद करने के लिए तैयार है, संस्थान को आश्वस्त करते हुए कहा आप लोग ऐसे महान सेवा कार्यों को आगे बढ़ाते रहे, हमारी भाजपा की सरकार आपके साथ क़दम से कदम मिलाकर कार्य करने के लिए तैयार है.