प्रधानमंत्री के आह्वाहन को देशवासी करेंगे पूरा,देश का हो रहा चौतरफा विकास : रंजना साहू
कुड़ियां दिवस पर शकरवारा में आवास लाभार्थी के घर दीप प्रज्ज्वलित कर पूर्व विधायक ने भूमिपूजन कर हितग्राही को दी बधाई
धमतरी – प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत कुड़ियां दिवस का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बसाहटों एवं परिवारों में सुविधाओं के क्रियान्वयन के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत कमार जनजाति बाहुल्य बसाहटों में जाकर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कार्यों को अति शीघ्र प्रारंभ करते हुए आवास योजना का लाभ कमार जनजाति को दिलाने की एक सराहनीय पहल हो रही है, इसी के अंतर्गत ग्राम शकरवारा में विशेष कमार जनजाति जिसका आवास स्वीकृत हुआ उसका लेआउट निकाल कर मकान निर्माण की प्रारंभिक भूमिपूजन के साथ की गई, इस अवसर पर कुड़ियां दिवस के अवसर पर शकरवारा में आवास लाभार्थी हितग्राही श्रीमती चंद्रिका कमार के घर पर दीप प्रज्वलित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू के कर कमलों से भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। अतिथि के रूप में विराजमान होकर पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व से विशेष पिछड़ी जनजाति को आगे बढ़ाने के लिए एक विशेष पहल केंद्र सरकार के द्वारा की जा रही है जो सराहनीय है प्रधानमंत्री जी के आवाह्न को संपूर्ण देशवासी स्वीकार करते हैं उसे पूरा करने में सभी सहभागिता दे रहे हैं, निश्चित ही आने वाला समय विकसित भारत के रुप में परिदृश्य होगा, देश में निवासरत जनता के समक्ष केंद्र सरकार की सभी योजनाएं पहुंच रही है जिससे लाभार्थी योजनाओं का लाभ लेकर सशक्त हो रहे हैं, प्रधानमंत्री का नेतृत्व से केंद्र सरकार की योजनाएं आज घर-घर पहुंच रही है जिससे सभी लाभान्वित हो रहे हैं। श्रीमती साहू ने भूमि पूजन संपन्न होने पर लाभार्थी हितग्राही को आवास मिलने के लिए बधाई दिए एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। अतिथि क्रम में सासंद प्रतिनिधि उमेश साहू, पूर्व गंगरेल मंडल अध्यक्ष प्रकाश गोलछा एवं जनपद उपाध्यक्ष राजू चंद्राकर ने संबोधित किये एवं बधाई दिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से रुद्री सरपंच अनीता यादव, अशोक सिन्हा, धनराज कमार, पेमन निषाद, निर्भर यादव, टीकाराम , सोहन सिन्हा सहित अन्य गणमान्य नागरिक गण एवं अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।