महापौर विजय देवांगन अपने संघर्ष से बदल सकते है धमतरी विधानसभा की तस्वीर
एमआईसी सदस्य राजेश पांडे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की विजय देवांगन को धमतरी विस से टिकट देने की मांग
धमतरी। निगम के एमआईसी सदस्य राजेश पांडे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से महापौर विजय देवांगन को धमतरी विधानसभा से विधायक टिकट का प्रबल दावेदार बताते हुए उन्हें टिकट देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विजय देवांगन अपने संघर्ष से धमतरी विधासभा की तस्वीर बदल सकते हैं। कांग्रेस धमतरी विधासभा के लिए विजय देवांगन पर दांव खेलती है तो वे खरे उतर सकते हैं। श्री पांडे ने आगे कहा कि महापौर बनने के बाद श्री देवांगन ने पर्ची प्रथा को बंद कर नागरिकों से सीधा संवाद करते हैं। उनकी समस्या को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करते हैं। महापौर ने कुछ महीने पहले सभी वार्ड में नागरिकों से सीधा संवाद करने शिविर लगाया। निगम द्वारा किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा एवं हो रहे कार्य व होने वाले कार्यों को जनता के बीच रखा। श्री पांडे ने आगे बताया कि कुछ वर्ष पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी पर आई विषम परिस्थिति में 1 साल जिला कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभाल कर कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने में अहम योगदान दिया था। राजेश पांडे ने आगे कहा कि धमतरी के लगभग सभी समाजजनों का उनका समर्थन प्राप्त है। महापौर ने सभी समाज, वर्ग के लोगों को अपने व्यक्तित्व से बांधकर रखा हुआ है। विजय देवांगन तीन बार नगरीय निकाय में सर्वाधिक वोटों से चुनाव जीतकर अपनी लोकप्रियता का प्रमाण दे चुके है। साल 1994, 1999 में धमतरी नगर पालिका में पार्षद और नेता प्रतिपक्ष रहे हैं, वहीं 2019 में कांग्रेस ने महापौर का उम्मीदवार बनाकर 135 साल बाद धमतरी शहर में जीत का परचम लहराया। कांग्रेस में टिकट के लिए लंबी लाइन के बावजूद महापौर विजय देवांगन इस रेस में आगे नजर आ रहे हैं।