वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत धमतरी जिले में किया गया 1000 पौधारोपण
गायत्री परिवार द्वारा चलाया जा रहा वृक्षारोपण जन जागरुकता अभियान
धमतरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रतिवर्ष तरु पुत्र तरु मित्र,हरित सरोवर योजना,वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत देश भर में लाखों पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के साथ संपूर्ण मानव जीवन को स्वस्थ, निरोग एवं खुशहाल जीवन जीने का संदेश देता है। जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि इसी अभियान के अंतर्गत धमतरी जिले के पांचों विकास खण्ड धमतरी, कुरुद, मगरलोड, नगरी एवं भखारा ब्लाक में गायत्री परिजनों द्वारा अभी तक लगभग एक हजार से भी अधिक फलदार, फूलदार, छायादार, एवं अन्य उपयोगी पौधों के साथ देव वृक्ष एवं औषधि पौधेभी लगाया गया है। जिसके अंतर्गत आम, पीपल, बरगद, नींबू, अशोक, जाम, आंवला, इमली,बेल,मुनगा,कनेर, अपराजिता, जामुन,नीम आदि।
दिलीप नाग ने कहा कि वृक्षारोपण धरती का श्रृंगार है। पौधा लगाकर धरती को हरा भरा बनाकर उनकी सुंदरता को बनाए रखना, लोगों को फल, फूल,, लकड़ी के साथ औषधि प्राप्त करना एवं जीवन में खुशियां एवं प्रसन्नता प्राप्त करना है। आज़ पर्यावरण इतना प्रदूषित हो गया है कि मानव जीवन का अस्तित्व ही ख़तरे में पड़ गया है,जिसे बचाना है। इस वर्ष जिला में 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, अभी तक 1000 से भी अधिक पौधा रोपण किया जा चुका है। यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। जिले में वृक्षारोपण कार्य सामूहिक रूप से विश्व पर्यावरण दिवस, गायत्री जयंती, गुरु पूर्णिमा पर्व पर विशेष, हरियाली पर्व एवं अन्य प्रमुख अवसरों पर परिजनों द्वारा बड़े जोश, उमंग एवं उत्साह के साथ किया जा रहा है।जिन क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया जा रहा है उनमें धमतरी ब्लाक के गुजरा, आमदी, बनरौद, रुद्री, छूही, जंवरगांव, मुजगहन, लीलर, धौराभाठा आदि। इसी प्रकार कुरुद ब्लाक में कुरुद,सिंधौरी खुर्द, संकरी, मरौद, अटंग जी जामगांव। मगरलोड ब्लाक में हल्दी,करेली छोटी ,छिपली, कपाल फोड़ी,नगरी में गट्टा सिली, नगरी,फरसिया। भखारा ब्लाक में सिलीडह, सिलघट, तर्रागोंदी, कोर्रा, भखारा, पचपेड़ी आदि।यह अभियान अभी लक्ष्य प्राप्ति तक निरंतर जारी रहेगा।