शक्ति टीम द्वारा ग्राम कोलियारी में तीज व्रत वाले महिलाओं एवं बालिकाओं के मोबाइल में अभिव्यक्ति एप कराया गया
धमतरी. शक्ति टीम द्वारा ग्राम कोलियारी में तीज व्रत वाले महिलाओं एवं बालिकाओं को अभिव्यक्ति महिला जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया गया.महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है।इस अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी।यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा इस एप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। शक्ति टीम ने महिलाओं को बताया कि वे महिला सुरक्षा एप से तुरंत पुलिस की सहायता कैसे प्राप्त कर सकते हैं। अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के बारे में प्रचार-प्रसार एवं उसके इस्तेमाल को लेकर शक्ति टीम ग्राम कोलियारी में तीज व्रत वाले महिलाओं और बच्चों के मौजुदगी में इसके बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। शक्ति टीम द्वारा ग्राम कोलियारी में तीज व्रत वाले महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा के लिए बने अभिव्यक्ति एप के बारे में जानकारी देते हुए एप के इस्तेमाल के बारे में अवगत कराया।इस दौरान शक्ति टीम से महिला आरक्षक लक्ष्मी नागवंशी,प्राची गुप्ता,महेश्वरी सिदार आदि उपस्थित थे।