धमतरी पुलिस यातायात द्वारा सिहावा मार्ग पर यातायात दबाव को नियंत्रित करने लगाया गया गति सीमा का बोर्ड
धमतरी पुलिस यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चंद्रा एवं यातायात स्टॉफ द्वारा कोंडागाँव केसकाल घाटी में मरम्मत कार्य प्रारंभ होने से बड़ी एवं भारी वाहन को बोरई, नगरी की ओर डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे सिहावा मार्ग पर यातायात का भारी दबाव बढ़ने से सड़क दुर्घटनाओं होने की संभावना को देखते हुए आवागमन करने वाले वाहनों के गति को नियंत्रण करने के लिए अर्जुनी मोंड़, कोलियारी मछली पसरा, कोलियारी चौक, भोयना, मथुराडीह मोंड़, राजा ढाबा, कुकरेल, बांसपारा, बनबगौद में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गतिसीमा का सूचनात्मक बोर्ड दृष्यांत स्थलों पर लगाया गया है।
वाहन चालकों द्वारा निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन चलाते पाये जाने पर उनके विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी।
वाहन चालक ओवरस्पीड में वाहन न चलायें, सामने के वाहन से ओवरटेक न करें, अपने लेन में कमबद्ध वाहन चलावें, वाहन को मार्ग में खड़े न करें, शराब सेवन कर वाहन न चलावें, रात्रि के समय अपर-डीपर लाईट के साथ हार्न का उपयोग करें, रात्रि में वाहन खड़े करने के दौरान ब्रेक लाईट एवं पार्किंग लाईट अवश्य चालू रखें, हॉटल ढाबा में रूकने के समय खाली स्थानों में वाहन खड़े कर यातायात नियमों का पालन करने निर्देशित किया गया।