Uncategorized

देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे उच्चाधिकारियों के दल ने किया जिले के वनांचल क्षेत्र का भ्रमण

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्मित आवास का किया निरीक्षण

कमार हितग्राही को कराया गृह प्रवेश

पीएम आवास योजना के तहत सर्वे होगा जल्द ही शुरू

धमतरी, 14 नवम्बर 2024/ जिले में कमार बसाहटों में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्मित किए जा रहे प्रधानमंत्री आवास और पंचायती राज अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों का अवलोकन करने आज देश के विभिन्न प्रदेशों से लगभग 70 उच्चाधिकारियों का दल पहुंचा। यह दल दो हिस्सों में विभाजित होकर जिले के दो विकासखण्डों कुरूद और नगरी का भ्रमण किया। इनमें से पहला दल कुरूद के चर्रा और दूसरा दल नगरी विकासखण्ड के ग्राम पीपरहीभर्री और कल्लेमेटा में कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने शासन की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन स्थिति को देखा, समझा और परखा। इस अवसर पर आयुक्त, मनरेगा तथा संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण श्री रजत बंसल, कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्राम कल्लेमेटा के हितग्राही देशीराम कमार के प्रधानमंत्री जनमन योजनान्तर्गत नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास में आज उच्चाधिकारियों द्वारा गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान उन्होंने आवास का निरीक्षण भी किया और हितग्राही से आवास निर्माण के भूमिपूजन से लेकर पूर्ण होने तक की स्थिति के बारे में रू-ब-रू चर्चा किया और उनकी खुशियों को साझा किया। इस मौके पर उन्होंने दूसरे हितग्राही फूलेश्वर कमार के घर का भी अवलोकन किया और प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोग भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ने लगे हैं। भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेव्हलपमेंट श्री गया प्रसाद ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप आवासहीन परिवारों को शीघ्र आवास दिलाने के लिए पुनः सर्वे कार्य किया जाएगा। ऐसे हितग्राही जिन्हें घर मिल चुका है उन्हें बधाई और जिन परिवारों को आवास नहीं मिला है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। सर्वे सूची में अपना नाम जुड़वाएं, जिसके आधार पर आपको जल्द ही अपने सपनों का घर मिल जाएगा।
इस दौरान अधिकारियों ने ग्राम पीपरहीभर्री में लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टॉलों सहित खुशहाल गांव के मॉडल का अवलोकन किया। साथ ही जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों आदि के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामसभा और मनरेगा के अभिसरण से ग्राम के समीप स्टॉपडेम का निर्माण किया गया है, जिससे गांव सहित आसपास के ग्रामीणों को फायदा हो रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा जल संरक्षण के लिए तैयार किए गए डाईक, डबरी और फलोद्यान, सामुहिक खेती इत्यादि के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
अधिकारियों के दल ने कौहाबाहरा आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे। उन्होंने बच्चों से आत्मीय चर्चा की और उनसे खेल-खेल में शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य आदि के बारे में पूछा। वनांचल क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम में स्थित इतने सुंदर और आकर्षक आंगनबाड़ी केन्द्र को देखकर अधिकारियों ने जिला प्रशासन की प्रशंसा की और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों से आंगनबाड़ी में शासन की योजनाओं का संचालन, पौष्टिक आहार की उपलब्धता, कुपोषण मुक्ति के लिए किए जा रहे पहल इत्यादि की जानकारी ली।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!