सावन के पहले दिन शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तो की भीड़
पहले ही दिन सोमवार को कांवरियों ने रुद्रेश्वर घाट से निकाली कांवर यात्रा
दुर्लभ संयोग: सालो बाद सावन का प्रथम दिन व अंतिम होगा सोमवार
धमतरी। आज से सावन मास की शुरुआत हुई। सावन के पहला दिन ही सोमवार रहा। वहीं अंतिम दिन भी सोमवार होगा। इस प्रकार इस बार सावन महीने में 5 सोमवार पड़ेगा। सोमवार के दिन को भगवान शिव का दिन माना जाता है। यह संयोग सालो बाद बना है। इसलिए व्रत रखने वाले भक्तों को इस बार दोगुना फल की प्राप्ति होगी। साथ ही 22 जुलाई को सावन शुरु होते ही प्रात: 5.37 से रात्रि 10:21 तक सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है। इससे भक्तों को विशेष फल की भी प्राप्ति होगी। इसलिए भक्तों को चाहिए कि पूरी श्रद्धा के साथ शिव का व्रत रख विधिवत पूजन करे। आज सावन के पहले दिन किले के बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर, रिसाईपारा के नागेश्वर महादेव, शिव चौक के बटुकेश्वर महादेव, बनियापारा के सिद्धेश्वर महाकालेश्वर मंदिर, हटकेशर के नागेश्वर मंदिर, रुद्री के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर, मकई चौक के मकेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालियों में भक्तों की भीड़ उमड़ी।
रुद्रेश्वर घाट से कांवरियों ने कांवर में जल लाकर किया भोलेनाथ का अभिषेक
बोलबम कांवरिया संघ धमतरी द्वारा आयोजित भव्य कांवर यात्रा का आज से शुभारंभ हुआ। कचहरी चौक से गाडिय़ों के द्वारा कांवरियों को रुद्री ले जाने की व्यवस्था की गई। रुद्री में स्थित रुद्रेश्वर घाट से जल भरकर कांवरिया कांवर की पूजा अर्चना महाआरती कर रुद्रेश्वर महादेव में जलाभिषेक पश्चात पदयात्रा करते हुए शहर पहुंचे। जहां विंध्यवासिनी मंदिर होते हुए गणेश चौक, मठ मंदिर चौक, भगवती लॉज, शिव चौक होते हुए ईतवारी बाजार स्थित किले का बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर में कांवरियों द्वारा लाया गया जल से जलाभिषेक किया गया। श्री बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर ईतवारी बाजार में पूरा सावन माह में श्री शिवजी व देवीजी की कथा का संगीतमय प्रवचन दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक विख्यात कथा वाचक पं. हरिदास वैष्णव कनेरी बनारस वाले के द्वारा किया जायेगा।
शिव की भक्ति के लिए सावन महीना बेहद खास
पंडि़त राजकुमार तिवारी ने बताया कि इस बार के सावन मास में कुल पांच सोमवार पड़ेंगे। इसमें 22 जुलाई को प्रथम सोमवार, 29 जुलाई को दूसरा सोमवार 5 अगस्त को तीसरा सोमवार, 12 अगस्त को चौथा एवं 19 अगस्त को पांचवा सोमवार शामिल है। सालो बाद सावन मास में पांच सोमवार पड़ रहा है। इसे लेकर भी भक्त काफी उत्साहित है। हिन्दू धर्म में वैसे तो सभी महीनों का महत्व है लेकिन सावन महीना को बेहद खास माना जाता है। क्योकि यह मास भगवान शिव को समर्पित होता है। मान्यता है कि सावन महीने में जो भी पूजा पाठ की जाती है उसका विशेष फल प्राप्त होता है। इस बार सावन में काफी अदभूत संयोग बन रहे है।