Uncategorized
बुद्ध जयंती के अवसर पर 23 मई को रहेगा मांस विक्रय बंद
धमतरी .राज्य शासन के आदेश अनुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र 23 मई बुद्ध जयंती के अवसर पर पशु वध गृह मास विक्रय बंद रहेगा,जिसके लिए आयुक्त विनय कुमार ने सभी मास विक्रेता को सूचना जारी कर आदेश दिया है।