गौ सेवको से अपील पशुचारा का करे दान-महापौर
धमतरी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गौ संरक्षण के लिए अनेकों कार्य किया जा रहे हैं,जिसके तहत रोका छेका अभियान के तहत आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़ कर गोठान में रख का उनके देख भाल करने का निर्देश दिया गया ताकि आवारा घूम रहे पशुओं से दुर्घटना ना हो। गौरतलब है की शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक शहरी गौठान जिसमें आवारा मवेशियों के लिए चारे, पानी की उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया था जिसके तहत नगर निगम धमतरी द्वारा अर्जुनी स्थित गौठान शहरी क्षेत्र के आवारा मवेशियों को पकड़ कर वहां पर रखा जाता जा रहा है जहा उन्हें चारे पानी की उचित व्यवस्था के साथ रखा गया है।
महापौर विजय देवांगन के आव्हान पर दानदाताओं द्वारा पैरा दान भी किया गया है महापौर ने लोगों से अपील की है कि अपने जन्मदिन या अन्य उत्सव के दिनों को मनाने के लिए गौठान में आए। अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताएंगे तो आधुनिकता के दौर में बच्चों के साथ बहुत ही अच्छा महसूस करेंगे। पशुधन के संरक्षण में गौठानों में गोधन के चारे एवं पानी का नि:शुल्क प्रबंध निगम द्वारा किया गया है। पशुधन के लिए गौठानों में सूखे चारे का पर्याप्त प्रबंध हो सके इसके लिए गौ सेवकों से अपील है कि वह पशु आहार का दान करें साथ ही किसान भाईयों से आग्रह है कि धान की कटाई के बाद खेतों में पैरा को जलाने की बजाय अपने अर्जुनी गौठान में दान करे।इससे गोधन के लिए चारे का इंतजाम करने में निगम को आसानी होगी।