शहरी परिवेश भी अधारी नवागांव वार्डवासियों ने मंडई की परम्परा को रखा है जारी
वार्ड में किया गया मंडई का आयोजन, रात्रि में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
धमतरी। कल सोमवार को प्रेम भाईचारा के साथ अधारी नवागांव वार्ड में मड़ाई मेला का आयोजन समस्त वार्डवासियों द्वारा किया गया। बता दे की आज अधारी नवागांव जो की नगर निगम के क्षेत्र अंतर्गत शहर में आता है जो पूर्व में ग्राम था और तभी से मंडई का आयोजन होता आ रहा है वार्ड में मंडई मनाने का मुख्य उद्देश्य मां शीतला की विधि विधान पूजा है। वार्ड के अलावा मकेश्वर वार्ड तथा औद्योगिक वार्ड के निवासी भी मां शीतला में पूजा करने आते है। वार्ड मे मंडई मेला ग्रामीण जीवनशैली तथा संस्कृति से जुड़ा है जो मालगुजार स्व. अधारी बंजारे के समय से चला आ रहा है जिसे आज वार्ड के नौजवानों ने संजो कर रखा है। मंडई मेला आयोजन समिति के सदस्य धनेश नवरंग का कहना है कि मड़ाई का प्रमुख उद्देश्य खरीफ फसल कटाई के बाद अपने देवी-देवताओं का धन्यवाद ज्ञापित करना तथा अपने मित्रों प्रियजनों से भेंट करने का एक उत्सव है। जिसे हम सैकड़ों साल से मनाते चले आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मेला मंडई धर्म कर्म व संस्कृति की महत्ता को अपने साथ लिए हुए आदि काल से चली आ रही है। जिसमें इष्ट मित्रों से भेंट के साथ-साथ काम और इस दौड़ भाग की दुनिया कुछ अच्छे पल जीवन के लिए यादगार के रूप में समेटने के लिए भी काम आते हैं। और यह मड़ई मेले हमारे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जीवन और त्योहारों का प्रतिबिंब है। रात्रि में पुरखा के थाथी छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति नाचा पार्टी चोर कारण दानी राजनंदगाव आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मड़ाई मेला आयोजन समिति के सदस्य धनेश नवरंग होमेंद्र बघेल अविनाश साहू प्रकाश साहू मनीष साहू उपस्थित थे साथ ही पूर्व पार्षद तल्लीन पूरी गोस्वामी वर्तमान पार्षद आवेश हास्मी साहिल अहमद नानू संजू साहू शरद साहू गुड्डा खान अमित साहू दिलीप गोंड संतोष निसाद अज्जू साहू जाहिर खान राहुल बोरकुटे योगेश साहू निलेश साहू बुधेस साहू संतोष साहू जितेंद्र भारती किरण साहू विनोद साहू ऋषि सोनवानी आकाश यादव रवि फुटान धन्नू साहू महेश साहू रोहित निर्मलकर डेमल साहू महेन्द्र बघेल रोहित सोनवानी सहित सभी वार्डवासी उपस्थित थे।