10 दिनो के भीतर धमतरी शहर में बनाए गए 135 नए रैन वाटर हार्वेस्टिंग
धमतरी। जल समस्या को समझते हुए कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले में नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान के तहत् जल जगार उत्सव मनाने की योजना बनाई, जिसका मुख्य उद्देश्य रैन वाटर हार्वेस्टिग, रूफटर्फ वाटर और वेस्ट वाटर मेनेजमेंट के माध्यम से शुद्ध पानी को भूमि के अंदर भेजना है। जिसके तहत धमतरी शहर में इसका असर देखने को मिल रहा। प्राप्त जानकारी अनुसार धमतरी शहर में 565 व नगर पंचायतो में 76 रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाए गए है। जिसमे जल जगार मिशन के चालू होते ही धमतरी शहर में 10 दिवस के भीतर 135 नए स्ट्रक्चर बनाए गए। रेनवाटर हार्वेस्टिंग के संबंध में आयुक्त विनय कुमार के निर्देश पर उपायुक्त पीसी सार्वा ने सहायक राजस्व निरीक्षकों की बैठक लेकर अपने-अपने प्रभार वार्डो में सभी घरों में दस्तक देकर जिनके घरों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर नहीं बना हो उन्हें अनिवार्य रूप से बनाने के लिए प्रेरित करने एवं जिनके घरों में स्ट्रक्चर बना हो उसे सफाई करवाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया है।