Uncategorized
देहली पब्लिक स्कूल में तिलक लगाकर नवप्रवेशी बच्चों का किया गया स्वागत
सरस्वती वंदना के मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
धमतरी। देहली पब्लिक स्कूल धमतरी में आज शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रवेशित व नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विद्यालय के व्याख्याता सतप्रीत सिंग ने विद्यालय प्रार्थना सभा का नेतृत्व किया एवं विद्यार्थियों का आवश्यक निर्देष दिया। इसके पश्चात संगीत शिक्षक वेदप्रकाश साहू ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे व्याख्याता दिनेश राय ने विद्यालय की शिक्षा संबंधित योजनाओं को विद्यार्थियों को बताया। इसी क्रम में विद्यालय की सम्पूर्ण गतिविधियों को शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बताया गया। विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार दत्ता ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में छात्र/छात्राओं का उत्साह वद्र्धन किया।