राज्य की प्रगतिशील योजनाओं की देश विदेश में चर्चा- विपिन साहू
धमतरी। कृषि प्रधान राज्य और खनिज संपदा वनोपज से परिपूर्ण हमारे राज्य में जब से कांग्रेस सरकार ने कमान सम्हाला हैं भूपेश बघेल कें कुशल नेतृत्व में मिशाल कायम की हैं प्रदेश में जिस दिशा से कृषि उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के माध्यम से प्रदेश की आर्थिक वृद्धि में साल दर साल वृद्धि दर्ज की गई है प्रदेश का हर वर्ग आज कांग्रेस सरकार के साथ संकल्पित होकर खड़ा है आज देश में सबसे अहम मुद्दा महिला सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा की बात है जिसके लिए प्रदेश सरकार ने अभिवयक्ति नामक एक पोर्टल एप की भी शुरुआत की है प्रदेश में बाल स्वास्थ हेतु कुपोषण दर निरंतर कमी देखने को मिल रही है। आदिवासियों की परंपरा उनके पर्व को संरक्षित करने के लिए भी सरकार ने योजना प्रारंभ की है। बेरोजगारों को 2500 रुपए भत्ता दे रही है। कोरोनाकाल में भी भूपेश सरकार ने रोजगार के अवसर प्रदान किये।